-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। कप्तानगंज थाने की पुलिस ने गुरुवार की सुबह मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मऊ जनपद के एक हिस्ट्रीशीटर को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। कप्तानगंज थाना प्रभारी देवानंद को गुरुवार की सुबह जरिए मुखबिर सूचना मिली थी क्षेत्र के गड़हन बुजुर्ग गांव में निवास करने वाला अपराधी प्रवृत्ति युवक क्षेत्र के गोपलापुर पुलिया के पास मौजूद है। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बताए गए स्थान पर दबिश दी और वहां मौजूद युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने प्रतिबंधित बोर .303 का तमंचा व कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार किया गया सुमंत राय उर्फ मोनू पुत्र दुर्गविजय राय मऊ जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पिड़ऊत सिंहपुर गांव का मूल निवासी है। इस संबंध में कप्तानगंज थानाप्रभारी का कहना है कि गिरफ्तार किया गया सुमंत राय मऊ जनपद का हिस्ट्रीशीटर घोषित अपराधी है। उसके खिलाफ मऊ एवं आजमगढ़ जनपद के विभिन्न थानों में 15 संगीन अभियोग दर्ज हैं।