एसडीएम व तहसीलदार संग एसएचओ उभांव ने रात्रिकालीन कर्फ्यू के प्रति लोगों को किया आगाह
By -Youth India Times
Saturday, April 10, 20211 minute read
0
Report- Ashok Jaiswal
बलिया। जिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 से बचाव के के मद्देनजर रात्रिकालीन कर्फ्यू के अनुपालन में शनिवार को बिल्थरारोड एसडीएम सर्वेश यादव, तहसीलदार जितेंद्र सिंह संग एसएचओ उभांव ज्ञानेश्वर मिश्रा ने नगर व क्षेत्र का भ्रमण कर दुकानदारों व नागरिकों से रात 9 बजे से सुबह 6 तक घर में सुरक्षित रहने की अपील की।
इसके पूर्व शुक्रवार को जहां एसएचओ उभांव ने अपने वाहन पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों को मास्क के प्रति जागरूकता किया वहीं शनिवार को चौकिया चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन के साथ - साथ बिना मास्क लगाने वालों की चेकिंग भी की। पुलिस द्वारा कर्फ्यू से संबंधित चेतावनी नगर भ्रमण कर देर रात तक जारी रही।