आजमगढ़: निर्भीक होकर चुनाव लड़ें, सुरक्षा हम देंगे-डीएम
By -Youth India Times
Friday, April 02, 2021
0
डीएम-एसपी ने तरवां ब्लाक मुख्यालय का निरीक्षण की चुनाव की व्यवस्थाओं का लिया जायजा आजमगढ़। शुक्रवार को डीएम और एसपी माफिया अखंड प्रताप सिंह के तरवां क्षेत्र में पहुंचे। तरवां ब्लाक मुख्यालय का निरीक्षण कर चुनाव की व्यवस्थाओं का हाल जाना। साथ ही क्षेत्र के संभ्रांत लोगों से मिलकर शांति पूर्वक चुनाव संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील की। अधिकारियों ने कहा कि आप लोग निर्भीक होकर चुनाव लड़ें, सुरक्षा हम प्रदान करेंगे। शुक्रवार को दोपहर करीब बारह बजे डीएम राजेश कुमार और एसपी सुधीर कुमार सिंह तरवां ब्लाक अति संवेदनशील बूथ सराय भादी गांव पहुंचे। वहां के बूथ का निरीक्षण किया। अधिकारियों को अपने बीच पाकर चुनाव लड़ने वाले कई संभावित उम्मीदवारों और ग्रामीणों की भीड जुट गई। इस दौरान अधिकारियों ने मौजूद लोगों से शांति पूर्वक चुनाव के संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कहीं किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो उसकी जानकारी तुरंत प्रशासन को दें। इसके बाद बीबीपुर और ऊचहुवां गांव स्थित बूथ पर पहुंचे। जहां उपस्थित प्रत्याशियों सहित ग्रामीणों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यहां के बाद डीएम, एसपी ब्लॉक मुख्यालय तरवां पहुंचे। जहां ब्लॉक के अंदर हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर वीडियो को अच्छे कार्य के लिए शाबाशी देते हुए एक हफ्ते के अंदर कार्य को पूर्ण कराने का निर्देश दिए। इसके बाद मतगणना स्थल सी बी इंटर कॉलेज तरवां पहुंच कर अंदर बने दोनों स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा। इस दौरान मतगणना के लिए बैरिकेटिग जाली लगवाने, वाहन पार्किंग के जगह चिन्हित करने, स्ट्रांग रूम, मतगणना टेबल, रास्तों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान एसडीएम मेंहनगर प्रियंका प्रियदर्शनी, सीओ लालगंज मनोज रघुवंशी, एसडीएम लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव, वीडियो तरवां राजीव कुमार शर्मा, थाना प्रभारी तरवां स्वतंत्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।