आजमगढ़: सड़क हादसे में घायल होमगार्ड जवान की मौत

Youth India Times
By -
0

-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व हुए सड़क हादसे में घायल होमगार्ड जवान ने शुक्रवार की रात जिला अस्पताल में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तहबरपुर थाना क्षेत्र के नवापुरा ग्राम निवासी 56 वर्षीय बाबूराम निजामाबाद थाने मैं होमगार्ड पद पर तैनात थे। एक सप्ताह पूर्व वह क्षेत्र के शेरपुर तिराहे पर ड्यूटी के दौरान पिकअप वाहन की चपेट में आकर घायल हो गए थे। परिजनों ने ईलाज के लिए उन्हें वाराणसी स्थित सर सुंदरलाल चिकित्सालय (बीएचयू) में भर्ती कराया था। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने परिजनों को ईलाज के लिए अन्यत्र ले जाने की सलाह दी। परिजन उन्हें लेकर शुक्रवार को गृह जनपद पहुंचे और घायल जवान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचाराधीन होमगार्ड जवान ने शुक्रवार की देर रात दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के एक पुत्र व दो पुत्री बताए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)