आजमगढ़: प्रसपा जिला प्रमुख महासचिव आनन्द उपाध्याय ने पत्नी सहित लगवाया कोरोना का टीका

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला प्रमुख महासचिव आनन्द उपाध्याय ने पत्नी सहित आज कोरोना का टीका लगवाया। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि कोरोना का जो टीका लग रहा है यह सभी लोग लगवा लें, क्योंकि कोरोना से बचने का यही एक रास्ता है। जिस तरह से कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है, वह चिन्तनीय है। इसके लिए सरकार को कड़े नियम बनाने चाहिए। जिस तरह गत वर्ष कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लाकडाउन लगाया गया था। अब समय आ गया है कि उसी तरह की कार्यवाही की जाय, नहीं तो कोरोना के संक्रमण को रोका नहीं जा सकेगा। 
बता दें कि शुक्रवार को प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने लखनऊ के लोहिया संस्थान में कोराना का स्वदेशी टीका लगवाया। 28 दिन बाद शिवपाल टीके की दूसरी डोज लेंगे। इससे पहले शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि भारतीय वैज्ञानिकों ने काफी मेहनत करके टीके बनाए हैं। हम उनका स्वागत करते हैं। उनकी मेधा और उद्यमिता को नमन है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)