आजमगढ़: प्रसपा जिला प्रमुख महासचिव आनन्द उपाध्याय ने पत्नी सहित लगवाया कोरोना का टीका
By -
Saturday, April 03, 2021
0
आजमगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला प्रमुख महासचिव आनन्द उपाध्याय ने पत्नी सहित आज कोरोना का टीका लगवाया। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि कोरोना का जो टीका लग रहा है यह सभी लोग लगवा लें, क्योंकि कोरोना से बचने का यही एक रास्ता है। जिस तरह से कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है, वह चिन्तनीय है। इसके लिए सरकार को कड़े नियम बनाने चाहिए। जिस तरह गत वर्ष कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लाकडाउन लगाया गया था। अब समय आ गया है कि उसी तरह की कार्यवाही की जाय, नहीं तो कोरोना के संक्रमण को रोका नहीं जा सकेगा।
Tags: