ग्रामीणों के हमले में इंसपेक्टर और दरोगा घायल

Youth India Times
By -
0

आग लगने से हजारों एकड़ फसल राख से भड़के ग्रामीणों ने एसडीएम की गाड़ी में की तोड़फोड़
प्रयागराज। प्रयागराज के नवाबगंज थाने के सिंहापुर कछार में गुरुवार को आग लगने से हजारों एकड़ में लगी फसल जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने में देरी पर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे, जिसके बाद जमकर बवाल हुआ। ग्रामीणों ने मौके पर मौजूद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर हमला बोल दिया। एसडीएम और नवाबगंज थाने की गाड़ी में तोड़फोड़ की। हमले में नवाबगंज इंस्पेक्टर व हल्का लेखपाल का सिर फट गया। अन्य पुलिसकर्मी व प्रशासनिककर्मियों के भी चोटिल होने की सूचना है। वहीं एक दरोगा को भी सिर में चोटें आई हैं। हालात को नियंत्रित करने के लिए आसपास के अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस की ओर से हवाई फायरिंग की गई, लेकिन एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी इससे इनकार कर रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)