आजमगढ़: पुलिस टीम पर पथराव के आरोप में चार गिरफ्तार
By -Youth India Times
Monday, April 12, 2021
0
पकड़े गए लोगों में महिला व दो बेटियां भी शामिल -वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने रविवार को क्षेत्र के छपरा सुल्तानपुर गांव में पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में वांछित महिला व उसकी दो बेटियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि रविवार को छपरा सुल्तानपुर निवासी एक युवक की मध्य प्रदेश में हुई मौत के मामले को लेकर उग्र ग्रामीणों द्वारा मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर पथराव करने के मामले में सैकड़ों लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस घटना के बाद छपरा सुल्तानपुर गांव के तमाम लोग गिरफ्तारी के भय से घर छोड़कर फरार हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। इस मामले में मुखवीरों को भी लगाया गया है। क्षेत्र में तैनात किए गए पुलिसकर्मियों को सोमवार की सुबह जानकारी मिली की पुलिस टीम पर हमला करने वाले लोगों में शामिल कतिपय लोग क्षेत्र के कंजरा मोड़ के पास कहीं भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस तत्काल बताए गए स्थान पर पहुंची और वहां मौजूद एक महिला व दो युवतियों के साथ एक युवक को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान पकड़े गए लोगों ने पुलिस टीम पर हमला करने का जुर्म कुबूल किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में कृष्णप्रताप सिंह उर्फ नागा पुत्र राम बचन सिंह, तारा देवी पत्नी स्व. दीनानाथ सिंह और उनकी दो बेटियां कंचन सिंह व श्वेता सिंह सभी छपरा सुल्तानपुर गांव के निवासी बताए गए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल व्याप्त है।