आजमगढ़: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

Youth India Times
By -
0

परिजनों ने अवैध संबंधों के चलते मारपीट कर हत्या कर देने का लगाया आरोप
आजमगढ़। जीयनपुर थाना क्षेत्र के ओलमापुर गांव के दलित बस्ती में बुआ के घर आए युवक की रात्रि में मौत संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। पुलिस द्वारा एक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। 
जानकारी के अनुसार मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गढ़वल ग्राम निवासी धनंजय उम्र 25 वर्ष पुत्र पलटन शाम 4 बजे अपने बुआ के घर के लिए निकला, रात्रि 10 बजे बुआ के घर पहुंचा। परिजनों ने आरोप लगाया कि 11 बजे दिन से ही उसकी मोबाइल बंद हो गई। घर के बाहर चारपाई पर सुबह जब परिजनों व स्थानीय गांव के लोगों ने मृत देखा तो जीयनपुर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। परिजनों के आरोप के बाद पुलिस शक के आधार पर बुआ के पुत्र वीरेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। परिजनों ने आरोप लगाया कि पूर्व में भी दो-तीन बार बुआ के लड़कों से मारपीट हो चुकी थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि वीरेंद्र की पत्नी से अवैध संबंधों के चलते मामा के लड़के धनंजय की मारपीट में रात में उसकी मौत हो गई। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। धनंजय का 12 दिसंबर 2020 को पूनम निवासी करमपुर से विवाह हुआ था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)