हत्या मामले में दरोगा सस्पेंड, दो गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

एक पक्ष द्वारा मतदान केन्द्र पर चाकू से किये गये हमले में घायल घनश्याम मिश्रा की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत

रिपोर्ट-अशोक जायसवाल
बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा छपिया अन्तर्गत दूबेछाप के मतदान केन्द्र पर एक पक्ष द्वारा चाकू के हमले से घायल डा. घनश्याम मिश्र की मंगलवार को वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। एसपी विपिन ताडा ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए जहां हलका दरोगा को सस्पेंड कर दिया है वहीं दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान समाप्त होने के बाद सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा छपिया अन्तर्गत दूबेछाप के मतदान केन्द्र पर एक पक्ष के लोगों द्वारा बिसौली निवासी डा. घनश्याम मिश्र पर चाकू से हमला बोलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। आनन-फानन में डा. मिश्र को बलिया ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। उपचार के दौरान डा. मिश्र की मौत हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही मंगलवार की सुबह विभिन्न गांवों के सैकड़ों लोग सहतवार थाने पहुंच गये। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)