पंचायत चुनाव : घर बैठे दर्ज कराएं अपनी शिकायतें

Youth India Times
By -
0

खुला कंट्रोल रूम, जानिए क्या है नंबर और कैसे करेगा काम


लखनऊ। यूपी पंचायत चुनाव में निर्वाचन व उससे जुड़ी अन्य मामलों के शिकायतों को दूर करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने अपने मुख्यालय में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा इसके लिए 8-8 घंटे की 3 शिफ्टों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही हैं। कन्ट्रोल रूम की दूरभाष संख्या- 0522-2630115 है।
इसमें पहली पाली सुबह के 6.00 बजे से शुरू होकर दोपहर के 2.00 बजे तक की होगी जबकि दूसरी पाली दोपहर 2.00 बजे से रात के 10.00 बजे तक रहेगी। वहीं तीसरी पाली रात 10.00 बजे से सुबह के 6.00 बजे तक की होगी। इस दौरान नियंत्रण कक्ष को मिलने वाली सूचनाएं एवं शिकायतों का निस्तारण नियंत्रण कक्ष में ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से कराई जाएगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने कन्ट्रोल रूम में ड्यूटी करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जिलों से त्वरित सूचना प्राप्त करने से लेकर दिन-प्रतिदिन के नामांकन, संवीक्षा, नाम वापसी, पोलिंग पार्टियों की रवानगी, उनके सकुशल गंतव्य तक पहुंचने एवं मतदान के दिन मतदान के प्रतिशतों की सूचनएं प्राप्त कर संकलित करेंगे।
यह भी निर्देश दिए कि नियंत्रण कक्ष के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को तत्काल निस्तारण भी कराएं। राज्य निर्वभाचन आयुक्त ने नियंत्रण कक्ष में और दो से तीन टेलीफोन अतिरिक्त रूप से तत्काल लगाने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी को कोई असुविधा न हो। नियंत्रण कक्ष के पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण की जिम्मेदारी आयोग के विशेष कार्याधिकारी सतीश कुमार सिंह के जिम्मे रहेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)