आजमगढ़: पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ व्यापारियों ने दुकानें रखी बंद
By -Youth India Times
Wednesday, April 07, 2021
0
-शुभम मद्धेशिया अतरौलिया (आजमगढ़)। आजमगढ़ के व्यापारी के साथ प्रशासन द्वारा अपमानजनक रवैया से अतरौलिया बाजार के व्यापारियों में भी भारी आक्रोश है। व्यापारियों का कहना है कि हम सरकार को टैक्स देते हैं जिससे इन अधिकारियों को सरकार वेतन व सुविधा देती है और अधिकारियों द्वारा हमारे खिलाफ अपराधियों जैसा व्यवहार करना सरासर गलत है। उन्होंने संबंधित एसडीएम और सीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पूरी घटना की घोर निंदा की है। व्यापारियों ने कहा कि अगर सरकार इसे गंभीरता नहीं लेती है तो विरोध को और आगे बढ़ाया जा सकता है। व्यापारियों ने दुकानें बंद कर अपना आक्रोश जाहिर किया।
बता दें कि मंगलवार को मास्क न लगाने पर उप जिला मजिस्ट्रेट सदर गौरव कुमार एवं सीओ सिटी डॉक्टर राजेश मिश्रा मय फोर्स कोतवाली अंतर्गत चैक क्षेत्र में मास्क की चेकिंग के दौरान पुरानी कोतवाली स्थित सर्राफा मंडी में सर्राफा कारोबारी आशीष गोयल जो अपनी दुकान के अंदर गमछा लपेटे बैठे थे और दो औरतों सहित कुछ ग्राहक दुकान पर आभूषण लेने के लिए देख रहे थे, आरोप है कि इसी समय उप जिलाधिकारी एवं सीओ सिटी दुकान में घुसे और मास्क न लगाने पर पूछताछ करने लगे जिस पर दुकानदार और उप जिलाधिकारी के बीच बहस हो गई। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि इसके बाद अधिकारियों के ललकारने पर पुलिसकर्मी कारोबारी आशीष गोयल को दुकान से घसीटते एवं पीटते हुए सड़क पर ले आए और पुलिस की गाड़ी में बैठाने लगे जिस पर कारोबारी ने विरोध किया तो सड़क पर भी उनसे मारपीट की गई।