चोरी के पानी की मोटर व बैट्री के साथ तीन गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0


आरपीएफ दरोगा के घर के बाहर से हुए थे चोरी
रिपोर्ट - अशोक जायसवाल
बलिया। जनपद की उभांव पुलिस ने आरपीएफ दरोगा के घर के बाहर से उड़ाई गई पानी की मोटर व दो आटो रिक्शा के चोरी की दो बैट्री बरामद करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को सम्बन्धित धारा के तहत चालान कर दिया। उधर पुलिस की इस सफलता पर देवरिया में तैनात आरपीएफ के दरोगा मणिन्द्र यादव ने उभांव पुलिस को बधाई दी है।
पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना उभांव पुलिस को शुक्रवार को एक मिली बड़ी सफलता मिली है। प्र0नि0 उभांव ज्ञानेश्वर मिश्र के नेतृत्व में उ0नि0 अशोक कुमार मय हमराही फोर्स द्वारा चैधरी चरण सिंह तिराहा कस्बा बेल्थरा रोड के पास से वांछित चल रहे मु0अ0सं0 34ध्21 धारा 379 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण सत्यपाल पुत्र रमेश प्रसाद निवासी बासपार बहोरवां, विशाल प्रजापति पुत्र टुनटुन प्रजापति सा0 बेल्थराबाजार थाना उभांव, कमलेश पुत्र जीउत राम सा0 बभनौली थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर हा0मु0 वार्ड नं0 10 मुहल्ला उमरगंज थाना उभांव जनपद बलिया को चोरी के दो टेम्पों की बैट्री व एक पानी के मोटर के साथ 11.35 बजे गिरफ्तार कर लिया। 
चोरी की घटना के सम्बन्ध में वादी मुकदमा संतोष कुमार जायसवाल पुत्र स्व0 मुरलीधर जायसवाल सा0 वार्ड नं0 04 व जितेन्द्र पुत्र स्व0 झिंगूर सा0 यादव नगर कस्बा बेल्थरारोड़ थाना उभांव एवं धर्मेन्द यादव सोनू पुत्र रविन्द्र यादव सा0 सोनाडीह थाना उभांव जनपद बलिया द्वारा उभांव थाना पर मु0अ0सं0 34ध्21 धारा 379 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्तगण उपरोक्त को बाद आवश्यक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया । आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अशोक कुमार मय फोर्स शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)