आजमगढ़: लखनऊ जाते समय बस में युवक की हुई संदिग्ध मौत
By -Youth India Times
Saturday, April 03, 2021
0
आजमगढ़। सगड़ी जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत अजमतगढ़ कस्बा निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में फैजाबाद बस में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अभिषेक रस्तोगी पुत्र राधेश्याम रस्तोगी उम्र 22 साल की आजमगढ़ से लखनऊ जाते समय रास्ते में शुक्रवार की रात्रि 12.00 बजे के करीब फैजाबाद जनपद के माया बाजार थाना क्षेत्र में बस के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बस चालक के द्वारा सूचना पर पहुंची 112 नंबर पुलिस की गाड़ी ने फैजाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उसके आधार कार्ड व मोबाइल के जरिए सुबह रकीब गंज पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। मृतक अपने घर से शुक्रवार की दोपहर बाद आजमगढ़ बस स्टैंड से लखनऊ का टिकट कटा कर बस से जा रहा था कि बसखारी में बस रुकने के बाद दुकान पर नाश्ता करने के बाद बस में बैठकर जा रहा था कि कुछ देर बाद अपनी सीट पर ही लुढ़क गया और पास में बैठे यात्रियों ने बस चालक व बस परिचालक को सूचना दी। घर वालों जैसे ही मौत की सुचना मिला परिजन फैजाबाद के जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंच गये। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है परिजनों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पश्चात ही स्पष्ट होगा। मृतक अभिषेक अपने दो भाई व एक बहन में सबसे छोटा था जो अभी अविवाहित था। बीएड मालटारी का छात्र था। मृतक के बड़े भाई आनंद उम्र 27 साल व उससे बड़ी बहन स्वाति उम्र 25 साल और उसकी माता उषा देवी का रो रो कर बुरा हाल है। अजमतगढ़ कस्बा के पुराने चैक पर किराना की दुकान है।