तहसीलदार मैडम के पैरों तले ऑक्सीजन सिलिंडर, तीमारदारों ने जोड़े हाथ
By -Youth India Times
Tuesday, April 27, 2021
0
आगरा। आगरा में ऑक्सीजन के लिए मारामारी के हालात बन गए हैं। सोमवार को थाना खंदौली क्षेत्र के नंदलालपुर स्थित राम मनोहर गैस प्लांट पर हंगामा हो गया। यहां सिलिंडर न मिलने से लोग आक्रोशित हो गए। हंगामे की सूचना पर पहुंचीं एत्मादपुर की तहसीलदार प्रीति जैन ने आपूर्ति पर रोक लगा दी। हंगामे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिसमें तहसीलदार सिलिंडर पर पैर रखकर खड़ी हैं, उनके सामने एक युवक हाथ जोड़े खड़ा है। दूसरे वीडियो में एक युवक पुलिसकर्मी के पैर पकड़कर सिलिंडर दिलाने की गुहार लगा रहा है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह नंदलालपुर स्थित राम मनोहर गैस प्लांट पर मरीजों के तीमारदार खाली सिलिंडर लेकर ऑक्सीजन लेने पहुंचे थे। उन्होंने अस्पताल का पर्चा गोदाम पर जमा कर दिया। इसी दरम्यान एत्मादपुर की तहसीलदार प्रीति जैन पहुंच गईं। उन्होंने ऑक्सीजन सिलिंडर के वितरण पर रोक लगा दी। तीमारदारों को दिए गए सिलिंडर वापस ले लिए गए। इस पर तीमारदारों ने हंगामा किया। आगरा में ऑक्सीजन के लिए मारामारी के हालात बन गए हैं। सोमवार को थाना खंदौली क्षेत्र के नंदलालपुर स्थित राम मनोहर गैस प्लांट पर हंगामा हो। गया। यहां सिलिंडर न मिलने से लोग आक्रोशित हो गए। हंगामे की सूचना पर पहुंचीं एत्मादपुर की तहसीलदार प्रीति जैन ने आपूर्ति पर रोक लगा दी। हंगामे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिसमें तहसीलदार सिलिंडर पर पैर रखकर खड़ी हैं, उनके सामने एक युवक हाथ जोड़े खड़ा है। दूसरे वीडियो में एक युवक पुलिसकर्मी के पैर पकड़कर सिलिंडर दिलाने की गुहार लगा रहा है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह नंदलालपुर स्थित राम मनोहर गैस प्लांट पर मरीजों के तीमारदार खाली सिलिंडर लेकर ऑक्सीजन लेने पहुंचे थे। उन्होंने अस्पताल का पर्चा गोदाम पर जमा कर दिया। इसी दरम्यान एत्मादपुर की तहसीलदार प्रीति जैन पहुंच गईं। उन्होंने ऑक्सीजन सिलिंडर के वितरण पर रोक लगा दी। तीमारदारों को दिए गए सिलिंडर वापस ले लिए गए। इस पर तीमारदारों ने हंगामा किया। कालिंदी विहार स्थित निजी कोविड सेंटर चौहान हॉस्पिटल एंड केयर सेंटर प्रंबधन ने तहसीलदार प्रीति जैन पर ऑक्सीजन के 15 सिलिंडर छीनने का आरोप लगाया है। इसके विरोध में अस्पताल प्रबंधन ने सीएमओ को पत्र लिख कोविड सेंटर बंद करने की अनुमति मांगी है। अस्पताल प्रबंधन ने तहसीलदार पर मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। इस मामले में जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। रविवार को ऑक्सीजन को लेकर जलेसर रोड स्थित बांके बिहारी गैस गोदाम पर हंगामा हो गया था। यहां रीफिलिंग नहीं होने पर भड़क गए और हंगामा शुरू हो गया। ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों ने भीड़ को हटाने का प्रयास किया तो लोगों ने गोदाम के गेट पर ईंट-पत्थर फेंके। बवाल की सूचना पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई। लोगों को समझाकर शांत किया गया।