आजमगढ़: आग से छः रिहायशी झोपड़ियां जलकर खाक

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के आराजी देवारा नैनीजोर कोलवा में रविवार की रात अज्ञात कारणों से आग लगने से छह रिहायशी मंडइयां खाक हो गईं। उसमें रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। क्षेत्र के रोशनगंज के मूल निवासी लाल बिहारी घाघरा नदी की बाढ़ के चलते कोलवा में आवासीय मंडई बनाकर परिवार सहित रहते हैं।
रविवार की रात लगभग नौ बजे के करीब परिवार के लोग खाना खाकर सो रहे थे। इस बीच मंडई में आग लग गई। चंद मिनटों में ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें उठते देख परिवार के लोगों में हड़कंप मच गया। परिवार के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। पड़ोसियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बुझने की बजाय बढ़ती चली गई। इसमें लालबिहारी, सिकंदर प्रसाद और छविराज की दो-दो मंडइयां देखते ही देखते जलकर खाक हो गईं। उसमें रखा गेहूं, चावल, रजाई, गद्दा, चारपाई, महिलाओं के जेवरात आदि जल गए। बाद में ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जिससे आसपास की अन्य झोपड़ियां बच गईं। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन आग बुझने तक फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच सका।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)