आजमगढ़: आग से छः रिहायशी झोपड़ियां जलकर खाक
By -
Monday, April 05, 20211 minute read
0
आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के आराजी देवारा नैनीजोर कोलवा में रविवार की रात अज्ञात कारणों से आग लगने से छह रिहायशी मंडइयां खाक हो गईं। उसमें रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। क्षेत्र के रोशनगंज के मूल निवासी लाल बिहारी घाघरा नदी की बाढ़ के चलते कोलवा में आवासीय मंडई बनाकर परिवार सहित रहते हैं।
Tags: