आजमगढ़: स्कार्पियों की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
By -Youth India Times
Tuesday, April 27, 2021
0
आजमगढ़ । बिलरियागंज थाना क्षेत्र के गोरिया बाजार के समीप मंगलवार की सुबह स्कार्पियो की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत हो गई। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के गोरिया गांव निवासी राजकुमार कन्नौजिया (19) पुत्र दिलीप की मंगलवार की सुबह ग्यारह बजे बाइक से गोरिया बाजार गया था। बाजार में ही स्कार्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे राजकुमार को गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी। मौकै पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।