आजमगढ़। कंधरापुर पुलिस ने एक अपहरण के मामले का पर्दाफाश करते हुए अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करते हुए अपहृत किशोरी को बरामद कर लिया। जानकारी के अनुसार बीते 20 मार्च को पीड़ित ने हरिवंश राम पुत्र हरिनाथ राम ग्राम सेहदा थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ और विमल कुमार पुत्र रामाशंकर बकीपुर सोनहरिया थाना कन्धरापुर द्वारा उसकी बच्ची को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने के सम्बन्ध में एक तहरीर थाने में दिया। पुलिस ने उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मुखबिर की सूचना पर कंधरापुर पुलिस ने भंवरनाथ चैराहे के पास से हरिवंश कुमार को लड़की के साथ धर दबोचा। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए हरिवंश को जेल भेज दिया।