एसडीएम व तहसीलदार ने नगर भ्रमण कर लिया लाकडाउन की स्थिति का जायजा

Youth India Times
By -
0

बिल्थरारोड नपं ईओ को नगर को सेनिटाइज करने का दिया निर्देश
आइसोलेशन सेंटर बनाने हेतु डीएवी इंटर कॉलेज का किया गया निरीक्षण 
रिपोर्ट-अशोक जायसवाल
बलिया। शासन द्वारा 35 घंटे की पूर्ण लाकडाउन की घोषणा के मद्देनजर रविवार को एसडीएम व तहसीलदार द्वारा नगर भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया गया। उन्होंने बिल्थरारोड नपं के ईओ को पूरे नगर को अच्छी तरीके से सैनिटाइज करने का निर्देश देने के साथ ही आइसोलेशन सेंटर बनाने के डीएवी इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया गया।

प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए 35 घंटे के लगाए गए कर्फ्यू का अनुपालन कराने के उद्देश्य से एसडीएम सर्वेश यादव, तहसीलदार जितेंद्र कुमार सिंह मंगलवार को सक्रिय रहे। अधिकारी द्वय ने सीयर पुलिस चौकी प्रभारी राजकुमार सिंह के साथ नगर भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान बिना किसी कार्य के वाहन चलाते पाए गए लोगों को चेतावनी दी। उन्होंने नपं बिल्थरारोड द्वारा नगर को सैनिटाइज करने के कार्य का अवलोकन किया तथा ईओ ब्रजेश कुमार गुप्ता को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। कोरोना संक्रमण से ग्रसित लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अधिकारी द्वय द्वारा आइसोलेशन सेंटर के लिए डीएवी इंटर कालेज का चयन कर उसका निरीक्षण किया गया तथा उसकी साफ-सफाई का निर्देश भी दिया गया। इसके पूर्व अधिकारी द्वय द्वारा सोमवार की शाम उभांव एसएचओ ज्ञानेश्वर मिश्रा के संग मास्क चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को इसके प्रति सजग किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)