अखिलेश यादव कोरोना संक्रमित, खुद को घर पर किया आइसोलेट

Youth India Times
By -
0

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्होंने अपने आप को घर में आइसोलेट कर लिया है। यह जानकारी अखिलेश ने बुधवार को ट्वीट पर दी। आपको बता दें कि सपा अध्यक्ष कुछ दिनों से हल्का बुखार महसूस कर रहे थे जिसके बाद मंगलवार को उन्होंने कोरोना का टेस्ट करवाया था। अखिलेश यादव ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जांच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है।

आपको बता दें कि अखिलेश ने रविवार को हरिद्वार में श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी से मुलाकात की थी। नरेंद्र गिरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार को मुलाकात के दौरान नरेंद्र गिरी ने अखिलेश को फूल माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर आशीर्वाद प्रदान किया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)