आजमगढ़। तरवां थाना क्षेत्र के भीटी गांव में रविवार की रात मकान के बाहरी हिस्से में सीमेंटेड सीट से बने कमरे में बल्ली में प्लास्टिक की रस्सी के सहारे लटककर विवाहिता ने जान दे दी। ग्रामीणों की सूचना पर मायके और पुलिस वालों के पहुंचने से पहले ही ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर चले गए। जहानागंज थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी रामाधार यादव की पुत्री लक्ष्मीना (26) की शादी 13 मई 2017 को तरवां थाना क्षेत्र के भीटी गांव निवासी शिव यादव के पुत्र रितेश के साथ हुई थी। मृतका के भाई मनोज यादव ने आरोप लगाया कि बहन को परिवार वालों ने मारकर फंदे से लटका दिया है। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए बहन को प्रताड़ित करते थे। इसकी जानकारी वह हम लोगों को देती रहती थी। इस बाबत भाई मनोज ने थाने में पति रितेश यादव, सास फूलमती, ससुर शिवयादव, ननद अनीता व रीता यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।