आजमगढ़: फैक्ट्री मालिक हत्याकांड के तीन अन्य अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे
By -Youth India Times
Friday, April 02, 2021
0
-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। बरदह थाने की पुलिस ने क्षेत्र के सोनहरा गांव में होली के दिन हुई गारमेंट फैक्ट्री के मालिक अनिल यादव की हत्या के मामले में वांछित तीन अन्य आरोपियों को शुक्रवार की सुबह धर दबोचा। गौरतलब है कि गुजरात प्रांत के अहमदाबाद में गारमेंट की फैक्ट्री का संचालन करने वाले अनिल यादव पंचायत चुनाव में भाग्य आजमाने के लिए त्योहार से पूर्व अपने घर आए हुए थे। होली के दिन गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद की जानकारी पाकर वह इस बात की शिकायत करने एक पक्ष के घर जा रहे थे। तभी रास्ते में घात लगाए विपक्षियों ने उन पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। गंभीर रूप से घायल अनिल यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में मृतक पक्ष की ओर से नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने तीन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। अन्य आरोपी फरार चल रहे थे। शुक्रवार की सुबह बरदह थानाप्रभारी विनोद कुमार पुलिस टीम के साथ मार्टिनगंज की ओर जा रहे थे। तभी उन्हें जरिए मुखबिर सूचना मिली की सोनहरा हत्याकांड के मामले में वांछित तीन आरोपी क्षेत्र के भादों मोड़ पर मौजूद हैं और कहीं भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पाते ही पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची और वहां मंदिर के पास मौजूद तीनों आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पकड़े गए आरोपियों में इंदल यादव पुत्र हरिश्चंद्र, शशिकांत यादव पुत्र श्रीराम तथा लाल बहादुर यादव पुत्र फेरई यादव सोनहरा गांव के निवासी बताए गए हैं। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तीन अदद लाठी भी अपने कब्जे में ले लिया है।