आजमगढ़: आग लगने के बाद फटा सिलेण्डर, किशोर जख्मी, गृहस्थी खाक

Youth India Times
By -
1 minute read
0

आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के देवाराखास राजा के सबरजीत का पूरा में आज दोपहर करीब 12 बजे अचानक आग लगने से तीन मकान जलकर खाक हो गये। बता दें कि आग बुझाते समय सिलेण्डर फटने से आग बुझाकर रहा किशोर उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। 
जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के देवाराखास राजा के सबरजीत का पूरा में आज करीब 12 बजे अचानक आग लगने से मंजू यादव, भूखन यादव व रामनयन यादव का मकान जलकर खाक हो गया। उसमें रखे गृहस्थे के सामान भी जलकर राख हो गये। आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीण आग बुझाने में लगे गये। इसी समय उक्त मकान में रखे सिलेण्डर में विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद सिलेण्डर छटक कर आग बुझा रहे हनुमान (18) वर्ष पुत्र जयचन्द ग्राम बूढ़नपट्टी के ऊपर आकर गिर गिया, जिससे वह घायल हो गया। ग्रामीणांें ने इस बावत थाने पर सूचना दी, लेकिन आग बुझने तक कोई मौके पर नहीं पहुंच पाया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 6, April 2025