आजमगढ़: फर्जी मतदान को लेकर बूथ पर ही प्रधान प्रत्याशी समर्थकों के बीच झड़प , चलें ईंट-पत्थर
By -Youth India Times
Monday, April 19, 20210 minute read
0
आजमगढ़। जनपद के सगड़ी क्षेत्र के ग्राम सभा कसड़ा आइमा में मतदान के दौरान प्रधान पद के प्रत्याशी राजबली यादव एवं वीरेंद्र यादव उर्फ डब्लू के समर्थकों के बीच झड़प शुरू हुई। फर्जी मतदान को लेकर दोनों पक्षों के बीच ईट पत्थर चलने लगे। सूचना पाकर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस के पहुंचने पर दोनों पक्षों के समर्थन मौके से हट गए। मतदान केंद्र पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। स्थिति तनावपूर्ण किंतु नियंत्रण में है।