आजमगढ़: अदेय प्रमाण पत्र के नाम हो रही मनमाना वसूली
By -Youth India Times
Thursday, April 01, 2021
0
रिपोर्ट: रमेश यादव आजमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र मे स्थित फरिहा बाजार में भूमि विकास बैंक में पंचायत चुनाव में अदेय प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर खुलेआम दो सौ रुपये की रसीद देकर पाँच सौ रुपये वसूला जा रहा है। जिसके कारण कई बार लोगों से बैंक कर्मचारियों से लोगों द्वारा अधिक पैसा न देने पर फार्म भरवा कर रख दिया जा रहा है और कहा जा रहा है कि जाओ दस तारीख के बाद जाँच कर नो डयूज दिया जायेगा जिसके डर के कारण लोग आसानी पाँच सौ रुपये देकर लोग बनवा रहे हैं। इसकी शिकायत शाखा प्रबंधक से करने पर उन्होंने बताया कि लोग खुशी में मिठाई खाने के नाम पर पैसा दे रहे हैं।