आजमगढ़: सरकारी कार्य में बाधा डालने व जानमाल की धमकी मामले में अभियुक्त गिरफ्तार
By -Youth India Times
Friday, April 09, 2021
0
आजमगढ़। जीयनपुर पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और जानमाल की धमकी देने के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि बीती शाम लेखपाल विपिन सिंह द्वारा जीयनपुर थाने में तहरीर दी गई थी कि शासन की मंशा के अनुरूप यूपीडा के लिए अशरफपुर गांव स्थित पोखरे से मिट्टी निकालने के लिए एक सप्ताह से खनन कराया जा रहा है। इससे नाराज अब्दुल सलाम ने एक सप्ताह पूर्व जान से मारने की धमकी दी थी। गुरुवार को गांव में खनन कार्य की देखरेख कर वह गांव से बाहर आ रहे थे कि तभी दोपहर डेढ़ बजे अब्दुल सलाम ने अपनी चार पहिया वाहन से जान मारने की नीयत से बाइक में टक्कर मार दी। उसके बाद तीन-चार साथियों के साथ उतरकर सरकारी अभिलेख फाड़ दिया, मोबाइल छीनकर पटक दी और दोबारा मिलने पर जान से मारने की धमकी दी। उक्त मामले में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त अब्दुल सलाम पुत्र कामिल निवासी अशरफपुर को अशरफपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।