मुख्तार के एंबुलेंस मामले में मऊ की डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Youth India Times
By -
0

मऊ। पंजाब के रोपड़ जेल से पेशी के लिए जाते समय इस्तेमाल की गई एंबुलेंस मामले में मऊ जिले की चिकित्सक डॉक्टर अलका राय के खिलाफ शहर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। यह एंबुलेंस माफिया मुख्तार अंसारी इस्तेमाल कर रहा था। मामला सुर्खियों में आने के बात सक्रिय होने के बाद जब पुलिस प्रशासन ने जांच शुरू की तो जिस पते पर एंबुलेंस का पंजीकरण था वहां और यहां पर संचालित अस्पताल सब फर्जी निकला। 
इसके बाद एआरटीओ प्रशासन पंकज सिंह ने इस मामले में केस दर्ज करने के लिए शहर कोतवाली में तहरीर दी। सीओ सिटी सीमा यादव ने बताया कि एंबुलेंस मामले में मऊ जिले की चिकित्सक डॉ. अलका राय समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)