-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। गंभीरपुर थाने की पुलिस ने गोवध कारोबार में लिप्त एवं पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी दो सगे भाईयों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। गंभीरपुर थानाप्रभारी ज्ञानुप्रिया के अनुसार क्षेत्र के ग्राम गौरी (नट बस्ती) निवासी फैसल व महबूब पुत्रगण जुम्मन गोवध कारोबार में संलिप्त हैं। पिछले दिनों इन दोनों भाइयों ने उन्हें गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया था। इस घटना के बाद दोनों फरार चल रहे थे। शुक्रवार की सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि उक्त दोनों भाई बिंद्रा बाजार स्थित एक ढाबे के समीप मौजूद हैं। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और वहां मौजूद दोनों भाइयों को अपनी गिरफ्त में ले लिया।