आजमगढ़: पूर्व प्रधान के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद
By -Youth India Times
Tuesday, April 06, 20211 minute read
0
मतदाताओं को बांटने के लिए रखी गई थी देसी शराब, एक गिरफ्तार -वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। बिलरियागंज थाने की पुलिस ने सोमवार की शाम क्षेत्र के श्रीनगर सियरहा गांव निवासी पूर्व प्रधान के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद करते हुए घर में मौजूद एक युवक को गिरफ्तार किया है। बिलरियागंज थानाप्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह को सोमवार की शाम जरिए मुखबिर सूचना मिली की वोटरों को लुभाने के लिए क्षेत्र के श्रीनगर सियरहा गांव के पूर्व प्रधान के घर भारी मात्रा में शराब रखी गई है। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस टीम देर शाम पूर्व प्रधान के घर दबिश दी। पुलिस देख घर में मौजूद लोग मकान के पिछले दरवाजे से निकलकर भागने लगे। जिनमें एक को पुलिस ने घेरकर काबू में कर लिया। मकान की तलाशी के दौरान पुलिस ने एक कमरे में रखी 7 पेटी (315 शीशी) देसी शराब बरामद किया है। गिरफ्तार किया गया अंकुर यादव पुत्र रमेश यादव पूर्व प्रधान का पारिवारिक सदस्य बताया गया है। आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।