आजमगढ़: शातिर अपराधी निकले पब्लिक द्वारा पकड़े गए असलहाधारी युवक

Youth India Times
By -
0

गोरखपुर व संतकबीर नगर जिले में दोनों के खिलाफ दर्ज हैं दर्जनों मामलों 
-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम पुलिस पार्टी पर फायर कर भागते समय पब्लिक द्वारा पकड़े गए दोनों असलहाधारी युवक अंतर्जनपदीय अपराधी निकले। पुलिस को अभी इस मामले में गिरफ्तार किए गए अपराधियों के एक साथी की तलाश है।
गौरतलब है कि अतरौलिया क्षेत्र के चनैता गांव स्थित पुलिया के समीप वाहन चेकिंग कर रहे दो पुलिसकर्मियों पर सोमवार की शाम उस रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार तीन बदमाश फायर कर भागने लगे। बदमाश होने की पुष्टि के बाद जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी मोबाइल फोन के माध्यम से इसकी जानकारी स्थानीय थाना को देते हुए भाग रहे बदमाशों का पीछा करने लगे। उधर भाग रहे बाइक सवार अपराधियों की बाइक का संतुलन क्षेत्र के मीरपुर तिराहे के समीप बिगड़ा और उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। इसके बाद बाइक सवार एक बदमाश ने हवा में असलहे से फायर झोंक दिया। यह देख वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने घेर कर दो बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि उनका एक साथी मौके से भागने में कामयाब रहा। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने 32 बोर पिस्टल, 315 बोर के तीन तमंचे, 5498 रुपये तथा अपाचे बाइक बरामद किया है। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली की पकड़े गए बदमाशों में योगेंद्र चैहान उर्फ योगी पुत्र श्यामलाल ग्राम उन्नहा एवं भानु प्रताप सिंह उर्फ बबलू पुत्र मानसिंह ग्राम बिघनापार थाना क्षेत्र बेलघाट जनपद गोरखपुर के निवासी हैं। इस संबंध में अतरौलिया थाना प्रभारी पंकज पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों के खिलाफ गोरखपुर एवं संतकबीर नगर जनपद में हत्या, लूट व गैंगस्टर सहित दर्जनों अभियोग पंजीकृत हैं। इस मामले में पुलिस को जनपद के महाराजगंज थाना अंतर्गत उल्टहवा ग्राम निवासी रमाशंकर यादव पुत्र रामवृक्ष की तलाश है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)