आजमगढ़: अतरौलिया में डायरिया का प्रकोप जारी, अब तक छः मरे

Youth India Times
By -
0

अतरौलिया में पिछले एक सप्ताह से डायरिया का प्रकोप कम होने का नहीं ले रहा नाम 
आजमगढ़, 24 अप्रैल। नगर पंचायत अतरौलिया में पिछले एक सप्ताह से डायरिया का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक और युवक की मौत हो गई। इस प्रकार डायरिया से मरने वालों की संख्या छह हो गई है। उधर, नगर पंचायत प्रशासन की तरफ से क्लोरीन की गोली आदि का वितरण किया जा रहा है। नगर पंचायत अतरौलिया निवासी ज्ञान चंद (38) पुत्र सत्यदेव की शुक्रवार की रात मौत हो गई। स्वजनों ने बताया कि ज्ञान चंद को पिछले चार-पांच दिनों से लगातार उल्टी और दस्त हो रही थी। स्थानीय निजी हॉस्पिटल में इलाज कराया गया। कोई सुधार न होने की दशा में उनकी पत्नी बसखारी अंबेडकरनगर इलाज कराने लगी, मौत हो गई। सूचना मिलते ही बाजार में भय और दहशत की स्थिति हो गई है। डायरिया से हो रही मौतों पर सियासत भी शुरू हो गई है। नगर पंचायत की व्यवस्था को लेकर राजनीतिक दलों के लोगों ने निदा की है। कहा कि यदि प्रशासन सही समय पर इलाज व पेयजल की व्यवस्था कर दिया होता तो आज यह त्रासदी की स्थिति नहीं होती। छह छह लोगों की मौत के बाद भी प्रशासन पूरी तरह मौन है। यह पूरी तरह प्रशासनिक निष्क्रियता को दर्शाता है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)