आजमगढ़: पंचायत चुनाव को लेकर डीएम का अधिकारियों को सख्त निर्देश

Youth India Times
By -
0

निर्वाचन सम्पन्न होने तक कोई भी अधिकारी/कर्मचारी मुख्यालय से बाहर न जाए-डीएम
आजमगढ़, 07 अप्रैल। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा उनके सदस्यों एवं समस्त क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों और जिला पंचायतों के सदस्यों का सामान्य निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसमें दिनांक 19 अप्रैल को मतदान सम्पन्न होना है तथा दिनांक 02 मई को मतगणना सम्पन्न करायी जानी है। उक्त के अतिरिक्त वर्तमान में कोविड-19 महामारी का प्रसार भी तेजी से बढ़ रहा है। पंचायत निर्वाचन की तैयारियों के दृष्टिगत आवश्यक है कि निर्वाचन सम्पन्न होने तक कोई भी अधिकारी/कर्मचारी मुख्यालय से बाहर न जाए। 
जिला मजिस्ट्रेट ने समस्त विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 सम्पन्न होने तक आप स्वयं एवं आपके अधीनस्थ कोई भी अधिकारी/कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। विशेष परिस्थिति में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) से अनुमति प्राप्त कर के ही मुख्यालय से बाहर जायेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)