आज़मगढ़ : सरकारी दुकान पर बिक रही थी नकली शराब

Youth India Times
By -
0

आबकारी महकमा जागा तो खुली पोल
-वेदप्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। प्रदेश में होने वाले पंचायती चुनाव के दौरान बढ़ी शराब की खपत को ध्यान में रख शराब माफिया बड़े पैमाने पर अवैध शराब की खेप मंगाकर उन्हें बेचने की जुगत में लगे हैं। भारी मुनाफा कमाने के लिए सरकारी दुकानों के अनुज्ञापी भी नकली शराब बेचने का मन बना चुके हैं। इस बात का खुलासा रविवार को सरायमीर क्षेत्र में हुआ जब कुंभकर्णी नींद से जागे आबकारी विभाग की सक्रियता के चलते सरायमीर कस्बे में स्थित देसी शराब की दुकान पर छापेमारी की गई। यहां से भारी मात्रा में नकली शराब की बरामदगी हुई। इस खुलासे के बाद खुद अपनी पीठ ठोकने में जुटा आबकारी विभाग अब दुकान का लाइसेंस निलंबित करने की बात कह रहा है। रविवार को फूलपुर तहसील क्षेत्र के आबकारी इंस्पेक्टर रमेश यादव व उनकी टीम ने सरायमीर कस्बा स्थित देसी शराब की दुकान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आबकारी टीम ने उक्त दुकान से 124 शीशी अपमिश्रित देसी शराब के साथ ही 640 की संख्या में नकली क्यूआर कोड तथा 100 की संख्या में ढक्कन के साथ ही 6 लीटर मिलावटी शराब भी बरामद किया। सूत्रों के अनुसार दुकान से नकली शराब मिलने के बाद दुकान के अनुज्ञापी द्वारा मामले को दबाने का प्रयास किया गया लेकिन प्रकरण दब नहीं सका। इस मामले में आबकारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि दुकान के अनुज्ञापी श्रीराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही दुकान के निलंबन की कार्रवाई भी की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)