आजमगढ़: सड़क पर उतरी खाकी, चलाया मास्क चेकिंग अभियान
By -Youth India Times
Wednesday, April 14, 2021
0
बुजुर्गों को सख्त हिदायत तो युवाओं से वसूला गया जुर्माना व्यापारी करें कोविड नियमों का अनुपालन नहीं होगी कार्रवाई- एसपी -वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते तेजी से फैल रही महामारी की रोकथाम हेतु कोविड नियमो का अनुपालन कराने के उद्देश्य से पुलिस बुधवार को सड़कों पर उतर आई। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में बुधवार को नगर क्षेत्र में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बगैर मास्क के निकले बुजुर्गों को सख्त हिदायत के साथ पुलिस ने उन्हें मास्क उपलब्ध कराया तो इस महामारी से बेखौफ घूम रहे युवाओं से जुर्माना भी वसूला गया।
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में शामिल पुलिसकर्मी शहर के रोडवेज क्षेत्र से पहाड़पुर तक पैदल क्षेत्र भ्रमण किया। पुलिस ने व्यापारियों, राहगीरों तथा वाहन चालकों को कड़ी चेतावनी देते हुए सख्त तेवर का एहसास कराया। लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से पुलिस ने लाउडहेलर के माध्यम से सोशल डिस्टेंस का पालन करने के साथ ही सैनिटाइजर व मास्क का प्रयोग करने के लिए जनमानस को प्रेरित किया गया। शहर के रोडवेज क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में व्यापक रूप से मास्क चेकिंग की गई। शहर क्षेत्र में बगैर मास्क के घूम रहे बुजुर्गों को सख्त हिदायत देते हुए पुलिस ने उन्हें मास्क मुहैया कराया। वहीं बगैर मास्क के निकले युवाओं एवं वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला गया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नगर क्षेत्र में कुल 90 लोगों से जुर्माना के रूप में 9000 रुपये वसूले गए। जबकि 100 से ज्यादा बुजुर्ग एवं महिलाओं को मास्क उपलब्ध कराया गया। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र के व्यापारियों से प्रतिष्ठान के आगे गोला बनाने के साथ ही कोविड नियमों का अनुपालन करने और कराने के लिए चेतावनी दी गई है। उन्होंने बताया कि आगे भी यह अभियान पूरे जनपद में जोर-शोर से चलाया जाएगा।