आजमगढ़। मंगलवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर जीयनपुर के प्रभारी कोतवाल हिमेंद्र कुमार सिंह ने रजादेपुर चौराहा के पास से सवा 2 किलो गांजा दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये गांजा तस्करों में परवेज अहमद पुत्र सोनू अहमद सा0 वार्ड नं.- 11 कस्बा जीयनपुर व खुर्रम शेख पुत्र एहरार अहमद ग्राम बरडीहा (अतरकच्छा) थाना जीयनपुर के निवासी हैं।