आजमगढ़: प्रदेश कुश्ती टीम के कोच बने इंद्रेश, लोगों में हर्ष
By -Youth India Times
Friday, April 02, 2021
0
आजमगढ़। प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में आगामी 3 अप्रैल को शुरू होने वाले दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रदेश स्तरीय टीम के कोच के रूप में जनपद के मोजरापुर ग्राम निवासी इंद्रेश यादव को प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है। इस घोषणा से जनपद के पहलवानों व कुश्ती प्रेमियों में हर्ष की लहर व्याप्त है। कुश्ती प्रशिक्षक के रूप में प्रदेश स्तरीय टीम को अपनी सेवा देने वाले इंद्रेश कुमार शहर से सटे मोजरापुर गांव के निवासी हैं। उन्हें बधाई देने वालों में प्रदेश कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव सुरेश उपाध्याय, जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख शंभूनाथ यादव, विजयशंकर यादव, गौरव अग्रवाल, ज्ञानशंकर यादव पहलवान, कोमल पहलवान, लालचंद पहलवान, राधा मोहन गोयल, बुझारत यादव, चंद्रिका यादव, राजनारायण पटेल, रामसिंह यादव, नवीन कुमार यादव, सत्यवान यादव, रामवृक्ष आदि शामिल रहे।