आजमगढ़: जुलूस के साथ नामांकन किया तो दर्ज होगा मुकदमा-डीएम
By -Youth India Times
Monday, April 05, 2021
0
आजमगढ़। डीएम राजेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायत चुनाव के लिए नामित जिला स्तरीय नोडल अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों की बैठक हुई। डीएम ने समस्त समस्त उप एसडीएम को निर्देश दिए कि ब्लाकों में नामांकन के समय यह देखें कि कोई भी प्रत्याशी जुलूस लेकर न आए। यदि जुलूस लेकर आता है तो उस पर एफआइआर दर्ज कराएं। समस्त बीडीओ को निर्देश दिए कि नामांकन स्थल पर बैरिकेडिग की व्यवस्था करा लें। डिस्प्ले बोर्ड पर नामांकन में लगने वाले दस्तावेजों की चेकलिस्ट लिखवाकर लगा दें। वायस रिकार्डरयुक्त सीसी टीवी कैमरे की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। कहा कि नामांकन पत्र जिस दिन जमा किया जाएं, उसी दिन उसकी अपलोडिग कराना सुनिश्चित करें। यह भी निर्देश दिए कि समस्त विकास खंडों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम को सक्रिय करा दिया जाए। कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए नामांकन करने के लिए आने वाले व्यक्तियों के लिए ब्लाक परिसर में गोला बनवा दें। नामांकन के समय प्रत्याशी एवं उसके साथ एक प्रस्तावक को ही प्रवेश करने दिया जाए। साथ ही मुख्य द्वार पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना करा दें, जिस पर सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर, पल्स आक्सीमीटर की व्यवस्था करा दें, जिससे आने वाले व्यक्तियों की जांच की जा सके। यह भी सुनिश्चित करें कि जो भी व्यक्ति नामांकन के लिए आ रहे हैं, उन्होंने मास्क लगाया है। डीपीआरओ को निर्देश दिए कि समस्त ब्लाकों से प्राप्त रूट चार्ट एवं कम्युनिकेशन प्लान को कंट्रोल रूम में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, सीआरओ हरी शंकर, एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आइएएस (एसडीएम सदर) गौरव कुमार, डीडीओ रवि शंकर राय, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत राकेश कुमार सिंह थे।