आजमगढ़: मुठभेड़ के दौरान दोपहिया वाहन उड़ाने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

पांच साबुत व पांच मोटरसाइकिलों के उपकरण तथा असलहा बरामद
-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली पुलिस को सोमवार की सुबह बड़ी कामयाबी हाथ लगी। क्षेत्र के मेघई खास नहर पुलिया के समीप पुलिस ने हल्की मुठभेड़ के दौरान दोपहिया वाहन चुराने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने पांच साबूत व पांच अन्य मोटरसाइकिलों के उपकरण तथा असलहा भी बरामद करने का दावा किया है।
जीयनपुर कोतवाली प्रभारी हिमेंद्र सिंह व उनके सहयोगियों द्वारा सोमवार की सुबह क्षेत्र के मेघई खास गांव स्थित नहर पुलिया के समीप चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान सुबह करीब 6 बजे दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन युवकों को आते देख पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। पुलिस देख दोनों बाइकों पर सवार युवक पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किए। पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर असलहे से फायर करना शुरू कर दिया। अपना बचाव करते हुए पुलिस ने तीनों को घेरकर काबू में कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से 315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया। पकड़े गए आरोपियों से हुई पूछताछ व उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 5 मोटरसाइकिल तथा पांच मोटरसाइकिलों के उपकरण बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शिवसिंगार चैहान पुत्र रामकरन ग्राम उमरी शेखपुर, विवेक चैहान पुत्र चंद्रभान तथा विजय चैहान पुत्र दशरथ ग्राम महावतगढ़ कोतवाली क्षेत्र जीयनपुर के निवासी बताए गए हैं। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है। उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत पुलिस कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)