आज़मगढ़ : लगातार हो रही मौतों से सहमे हैं नरौली वार्ड के निवासी

Youth India Times
By -
0

क्षेत्र के लोग फागिंग व सैनेटाईज किए जाने की कर रहे मांग
-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। जनपद में कोरोना वायरस का कहर जारी है, लेकिन शहर का नरौली वार्ड इन दिनों इस जानलेवा वायरस के प्रकोप से जूझ रहा है। नरौली क्षेत्र में 10 दिनों के भीतर हुई लगभग दर्जनभर लोगों की मौत ने सभी को हिला कर रख दिया है। क्षेत्र के लोग भय के माहौल में रहने को मजबूर हैं। आए दिन क्षेत्र में किसी न किसी के मरने की खबर ने लोगों को हिला कर रख दिया है। रविवार को भी दो महिलाओं की मौत से क्षेत्र में चीख-पुकार मच गई। इस गंभीर बीमारी के चलते हो रही मौतों ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। क्षेत्र के लोग इस महामारी के प्रकोप से पूरी तरह भयभीत हैं। डर के माहौल में जीने को मजबूर हुए लोगों ने नगर पालिका व जिला प्रशासन से क्षेत्र में वायरसरोधी दवाओं के छिड़काव किए जाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि नगर क्षेत्र में तमाम जगहों पर टैंकर के माध्यम से दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है लेकिन अभी नरौली वार्ड इस व्यवस्था से अछूता है। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में फागिंग एवं सैनिटाइज किए जाने की मांग की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)