आजमगढ़: तीन दोस्तों व चोरी के माल के साथ इनामी अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Youth India Times
By -
1 minute read
0

12.5 लाख की कीमत की 151 बोरी मिल्क पाउडर, अवैध देशी रिवाल्वर तथा कारतूस व फर्जी दस्तावेज भी बरामद
-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। सरायमीर थाने की पुलिस ने सोमवार की दोपहर हत्या प्रयास के मामले में वांछित ईनामी अपराधी व उसके तीन साथियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने पकड़े गए लोगों के कब्जे से चोरी का माल, रिवाल्वर, नकदी व फर्जी आधार कार्ड तथा ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद किया है।
बताते हैं कि मुखबिर की सूचना के आधार पर सरायमीर थानाप्रभारी अनिल सिंह व स्वात टीम के संयुक्त प्रयास से सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे सीकरौर-सरायमीर मार्ग पर स्थित डेमरी मोड़ के पास बाइक सवार दो युवकों को पकड़ा गया। पकड़े गए युवकों में दिनेश यादव पुत्र सतई निवासी ग्राम बिच्छलपुर थाना सराय ख्वाजा एवं इंद्रेश यादव उर्फ सोनू पुत्र चंद्रेश यादव ग्राम कछरा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर के निवासी बताए गए। इनके कब्जे से 32 बोर रिवाल्वर मय कारतूस,8200 रुपए के साथ ही फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस व आधार कार्ड बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों से की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने उनके दो अन्य साथी सोनू अग्रहरी पुत्र उमाकांत मुहल्ला पूर्वी कौड़िया थाना शाहगंज तथा सोनू उर्फ शिवकुमार मौर्य पुत्र दिलीप निवासी ग्राम अकारीपुर थाना बक्सा जनपद जौनपुर को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के 151 बोरी मिल्क पाउडर भी बरामद किए हैं। इस संबंध में सरायमीर थाने के इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने बताया कि यह गिरोह फर्जी आईडी प्रूफ लेकर चलने वाले मालवाहक वाहन चालकों से मिलकर वाहन पर लदे सामान गायब कर देते थे। गिरोह का सरगना दिनेश यादव पुलिस से हुई मुठभेड़ के मामले में वांछित चल रहा था। इसी मामले में उसके ऊपर 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)