आजमगढ़: बैंक से चोरी लाइसेंसी बंदूक व भारी मात्रा में सिक्के बरामद, तीन गिरफ्तार
By -Youth India Times
Tuesday, April 13, 2021
0
स्वात टीम व कंधरापुर पुलिस के संयुक्त प्रयास से मिली कामयाबी -वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जिले में तैनात स्वात टीम व कंधरापुर थाने की पुलिस को सोमवार की देर रात बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने कंधरापुर क्षेत्र में स्थित एक बैंक से चोरी गई लाइसेंसी बंदूक, कारतूस व भारी मात्रा में चोरी गए सिक्कों को बरामद करते हुए वारदात में शामिल तीन चोरों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त औजार, अवैध असलहा व बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कंधरापुर थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह एवं स्वात टीम प्रभारी प्रशांत श्रीवास्तव सोमवार की रात क्षेत्र के मोतीगंज बाजार में मौजूद थे। इसी बीच पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली की बीते 7 अप्रैल को क्षेत्र के अनवरगंज बाजार स्थित बैंक में हुई चोरी की घटना में शामिल तीन युवक चुराई गई लाइसेंसी बंदूक के साथ बिलरियागंज के जयराजपुर क्षेत्र से वाया कपसा कप्तानगंज की ओर जाने वाले हैं। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस ने क्षेत्र के कोहड़ी खुर्द गांव के पास अपना जाल बिछाया। रात करीब 11 बजे उस रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार तीन युवकों को पुलिस ने काबू में कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से फैक्ट्री मेड 12 बोर बंदूक व 10 कारतूस, 315 बोर तमंचा मय दो कारतूस, लोहे का एंगल ग्राइंडर तथा सुपर स्प्लेंडर बाइक बरामद किया। तीनों को कंधरापुर थाने लाया गया, जहां कड़ाई से हुई पूछताछ के बाद सभी ने बीते 7 अप्रैल की रात क्षेत्र के अनवरगंज स्थित राष्ट्रीयकृत बैंक में हुई चोरी की वारदात को कबूल किया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक आरोपी के नलकूप में छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में सिक्के भी बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों में दीपक माली पुत्र देवराज व इल्ताफ शेख पुत्र मोहम्मद आजम शेख ग्राम बघैला एवं विनोद चैहान पुत्र लालबिहारी ग्राम लंगड़पुर थाना क्षेत्र बिलरियागंज के निवासी बताए गए हैं। सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।