वाह रे पुलिस : पीड़ित से बोला दारोगा, तुम्हारे पास लूटने को क्या है
By -
Wednesday, April 14, 2021
0
बरेली। यूपी के बरेली जिले के गांधीपुरम में गनप्वाइंट पर लेकर बदमाशों ने सर्राफ के घर वारदात की। परिवार को पीटा। इससे महिला का दांत भी टूट गया। गोली मारने की धमकी दी। इस सबके बावजूद डरे सहमे परिवार को ढांढ़स बंधाने और घटना के खुलासे का आश्वासन देना तो दूर प्रेमनगर पुलिस उल्टे परिवार को धमकाने लगी। दरोगा बोला, ‘तुम्हारे यहां लूटने को क्या है। चप्पल चुराने आये होंगे बदमाश।’ इसी डर में सर्राफ परिवार ने मुकदमा दर्ज कराने से इनकार कर दिया था।
Tags: