कोरोना संक्रमित सीएम योगी के लिए लखनऊ के SGPGI में बेड रिजर्व
By -Youth India Times
Thursday, April 15, 2021
0
लखनऊ। कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से मुख्यमंत्री के सरकारी आवास में सेल्फ आइसोलेशन में चल रहे सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए संजय गांधी पीजीआइ लखनऊ में भी बेड रिजर्व हैं। सरकारी प्रवक्ता का दावा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वास्थ्य सामान्य है। कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए लखनऊ के संजय गांधी पीजीआइ मे एहतियातन बेड रिजर्व कर लिया गया है। माना जा रहा है कि जरूरत पडने पर उनको सेल्फ आइसोलेशन से वहां की शिफ्ट किया जा सकता है। उनका संजय गांधी पीजीआइ का रजिस्ट्रेशन कार्ड तैयार कर लिया गया है।
माना जा रहा है कि कोविड संक्रमण के कारण उनको वहां पर भर्ती भी कराया जा सकता है। वहां पर सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए एक कमरा आरक्षित किया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के स्वास्थ्य को देखते हुए शासन ने यह फैसला लिया है। सरकारी प्रवक्ता का दावा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ की तबियत बिल्कुल दुरुस्त है। सुबह बैठक भी की है। एहतियातन उनके लिए एक बेड आरक्षित रखा गया है।