आजमगढ़: रोज कमाकर खाने वालों को एक माह 1000 देने का निर्देश
By -Youth India Times
Thursday, May 20, 2021
0
गरीबों और जरूरतमंदों को राशन कार्ड पर 3 माह का राशन मिलेगा निशुल्क-डीएम आजमगढ़, 20 मई। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थतियों के कारण गरीबों और जरूरतमंदों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए सभी राशन कार्ड धारकों को 03 माह का राशन निःशुल्क उपलब्ध कराये जाने एवं पंजीकृत श्रमिकों, अन्य श्रमिकों, सभी पटरी, रेहड़ी दुकानदारों, रिक्शा व ई-रिक्शा चालकों, नाविकों, कुली, पल्लेदारों, नाई, धोबी, मोची, हलवाई आदि रोज कमाकर खाने वालों को धनराशि रू0 1000 प्रति परिवार फिलहाल एक माह के लिए दिये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिलाधिकारी ने कहाकि पात्र व्यक्तियों का चिन्हीकरण, डाटा संकलन एवं वेबसाइट पर फीडिंग हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। उक्त जिला स्तरीय समिति में जिला पंचायतराज अधिकारी भी सदस्य रहेंगे तथा जिलाधिकारी अपने स्तर से किसी अन्य अधिकारी को भी आवश्यकतानुसार समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सम्मिलित कर सकते हैं।