आजमगढ़: शार्प शूटर की पत्नी को ब्लाक प्रमुख बनाने के लिए बाहुबल का प्रयोग, 10 गिरफ्तार
By -Youth India Times
Thursday, May 20, 2021
0
गिरफ्तार एक अभियुक्त के खिलाफ दर्ज हैं एक दर्जन मुकदमे, एक भागा धन व बाहुबल से चुनाव जीतने की मंशा रखने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई-एसपी आजमगढ़। ब्लाक प्रमुखी के चुनाव में बाहुबल व धनबल का खेल उजागर करते हुए पुलिस ने दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों के पास से तीन स्कॉर्पियो बरामद किया गया है। जांच में यह मामला सामने आया है कि तीन स्कॉर्पियो के नंबर बदल कर उनका प्रयोग किया जा रहा था। इस दौरान एक युवक भाग निकला। पूछताछ के दौरान सभी ने स्वीकार किया कि ब्लाक प्रमुखी के चुनाव अपने पक्ष में वोट करने को प्रलोभन देकर क्षेत्र पंचायत सदस्यों से संपर्क किया जा रहा था। चूंकि गिरफ्तार लोग कुख्यात प्रदीप सिंह कबूतरा से जुड़े होने के चलते पुलिस गहराई से छानबीन कर रही है। बता दें कि भ्रमण के दौरान इंस्पेक्टर तरवां स्वतंत्र कुमार सिंह मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ लोग काले रंग की तीन स्कार्पियो में सवार कुछ ब्लाक प्रमुख के चुनाव में अपने प्रत्याशी को वोट डालने के लिए बीडीसी को डराने धमकाने व दबाव बनाने हेतु प्रयासरत हैं। पुलिस कबूतरा तिराहा के निकट तीन काले रंग की स्कार्पियो को देखा जो कबूतरा गांव की ओर घूम गईं तो पुलिस ने घेराबंदी कर ली। पुलिस ने रुकने का इशारा किया गया तो तीनों गाड़ियां तेज रफ्तार के साथ प्रदीप सिंह कबूतरा के घर की ओर मुड़ी। पुलिस ने घेराबंदी की तो प्रदीप सिंह कबूतरा के घर के सामने तीनों गाड़ियों में बैठे लोगो को पकड़ में आ गए। एक व्यक्ति मनोज सिंह से निवासी कबूतरा थाना तरवां भाग निकला। तीनों गाड़ियों में बैठे लोगों से पूछताछ एवं गाड़ी नंबर चेक करने पर पता चला कि नंबर प्लेट फर्जी लगाए गए हैं। पूछताछ में सभी ने स्वीकारा कि ब्लाक प्रमुख का चुनाव किसी तरह जीतने के प्रयास में लगे हैं। पुलिस ने स्कॉर्पियो सवार राणा प्रताप सिंह निवासी तिरसांव थाना मेंहनगर, हृदय नरायण मिश्र निवासी चकदीना खा थाना सिधारी, संतोष कुमार सिंह निवासी सिरसा थाना चिरैयाकोट जिला मऊ, साहब पांडेय निवासी मैनुद्दीनपुर (बारी) थाना जहानागंज, आशीष सिंह निवासी आशापार थाना जैतपुर जिला आंबेडकर नगर, अभिनव सिंह निवासी सुरजूपुर थाना जैतपुर जिला अंबेडकर नगर, रोहित कुमार निवासी जमुवां थाना तरवां अजय सिंह निवासी जमुवां थाना तरवां, संदीप सिंह निवासी नदवां थाना तरवां व कैलाश सिंह निवासी नदवा थाना तरवां के है। गिरफ्तार लोगों के प्रदीप सिंह कबूतरा से जुड़े होने के कारण मामला गंभीर है। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के अनुसार गिरफ्तार कैलाश सिंह के खिलाफ पांच, अजय सिंह उर्फ गुड्डू के खिलाफ गैंगस्टर समेत 13 केस दर्ज हैं। गिरफ्तारी कुख्यात शूटर प्रदीप सिंह कबूतरा के घर के सामने से हुई है। उसकी पत्नी अस्मिता सिंह भी भिटकासो से निर्विरोध बीडीसी निर्वाचित हुई है। वह पल्हनी से ब्लाक प्रमुख के चुनाव की तैयारी में है। उसी को जिताने की कवायद में ये लोग निकले थे, लेकिन पकड़े गए। उन्होंने कहाकि चुनाव में किसी तरह की धन व बाहुबल नहीं चलने दिया जाएगा।