डी-74 गैंग का सक्रिय सदस्य है संजय -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। शराब का अवैध कारोबार करने वालों के पीछे पड़ी पुलिस को बुधवार की सुबह कामयाबी हाथ लगी। जिले के पवई एवं अहिरौला थाना प्रभारियों की मदद से जहरीली शराब कांड का आरोपी तथा डी- 74 गैंग का सक्रिय सदस्य संजय सोनी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा 25000 का ईनाम घोषित किया गया था। गौरतलब है कि बीते दिनों पवई थाना क्षेत्र में जहरीली शराब के सेवन से दर्जनों लोग असमय मौत के मुंह में समा गए। मरने वालों में अंबेडकर नगर जनपद के आधा दर्जन लोगों सहित जिले के पवई एवं दीदारगंज थाना क्षेत्र के लोग शामिल रहे। इस घटना में मरने वालों की संख्या छुपा रही पुलिस को अंततः वाराणसी जोन के एडीजी ने जिले में जहरीली शराब से 8 लोगों की मौत होने की बात स्वीकार की। जबकि इसके पूर्व पुलिस शराब से होने वाली मौतों से इंकार करती रही। इस घटना ने सूबे में खूब सुर्खियां बटोरी। इसके बाद मौत के सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाया गया। कुछ लोग गिरफ्तार किए गए जबकि फरार चल रहे 8 लोगों पर 25 -25 हजार का ईनाम घोषित किया गया। कुछ ईनामी पूर्व में पकड़े गए जबकि अन्य की तलाश जारी है। मौत के सौदागरों की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं। बुधवार की सुबह थानाध्यक्ष पवई बृजेश कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष अहरौला श्री प्रकाश शुक्ला दोनों की संयुक्त टीम ने डी-74 गैंग के सक्रिय सदस्य तथा 25 हजार का ईनामी संजय सोनी पुत्र स्व. सालिक राम को अपनी गिरफ्त में ले लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने 10 लीटर शराब तथा भारी संख्या में खाली शीशी, रैपर एवं ढक्कन के साथ ही बाइक भी बरामद किया है। पकड़ा गया संजय सोनी अंबेडकर नगर जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत छाछू मोहल्ला का निवासी बताया गया है।