आजमगढ़ : भारी मात्रा में शराब की बरामदगी, 14 गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

पहले होती कार्रवाई तो शायद बच जाती कईयों की जान
समीक्षा बैठक में आए एडीजी ने माना शराब से हुई आठ लोगों की मौत
-वेदप्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। जिले में लघु उद्योग का रूप धारण कर चुके शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ इन दिनों जिस तरह अभियान चलाया जा रहा है यदि यह आगे भी जारी रहता तो शायद असमय काल के गाल में समाए दर्जनों निर्दोष लोगों की जान बच जाती। हालांकि सोमवार को जनपद में अपराध समीक्षा बैठक के लिए आए वाराणसी जोन के एडीजी बृजभूषण शर्मा ने भी माना कि जहरीली शराब के सेवन से जिले के 8 लोग असमय काल के गाल में समा चुके हैं। वहीं अन्य मौतों के बारे में उन्होंने कहा कि और लोगों की मौत बीमारी या फिर अन्य वजह से हुई है। मौत का तांडव मचा चुकी नकली शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान अभी जारी है। सोमवार को पुलिस महकमे के मीडिया सेल से जारी समाचार के अनुसार जिले में भारी मात्रा में शराब की बरामदगी के साथ 14 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।
सिधारी थाने की पुलिस ने क्षेत्र के धनकपुर व बिहरोजपुर गांव के बीच स्थित रेलवे क्रॉसिंग के समीप 15 लीटर मिलावटी शराब व उसे बनाने में प्रयुक्त घातक रसायन बरामद कर एक व्यक्ति को पकड़ा। इस मामले में गिरफ्तार क्षेत्र के कटघर जमूरपुर निवासी शंकर राजभर पुत्र शिवनारायण के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के जगदीशपुर ग्राम निवासी दुखंती पुत्र पबारू को 18 शीशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। निजामाबाद थाने की पुलिस ने 64 शीशी बरामदगी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में क्षेत्र के बढ़या ग्राम निवासी दिनेश पुत्र राजनरायन सिंह एवं तहबरपुर क्षेत्र के खालेपुर (नैपूरा) निवासी प्रमोद कुमार पुत्र अलगू विश्वकर्मा बताए गए हैं। इसी तरह पर्दा थाने की पुलिस ने क्षेत्र के असाउर गांव में छापेमारी कर कच्ची शराब तैयार कर रहे आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर मौके से 15 लीटर कच्ची शराब बरामद किया। पकड़े गए लोगों में देवापुर लसड़ाखुर्द निवासी रमेश पुत्र रन्नू, सुखराज पुत्र वंशराज व आशीष पुत्र फिरतू, जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाने के कंधरापुर निवासी जियालाल पुत्र वंशराज,करौंदी गांव के शैलेन्द्र पुत्र जयराम तथा जमुआई गांव के सुरेन्द्र पुत्र लालता प्रताप और उन्नाव जिले के बिहार थानांन्तर्गत दुर्गागंज निवासी मनीष पुत्र रामआसरे बताए गए हैं। इसी थाना क्षेत्र के कम्मरपुर निवासी सुभाष सरोज पुत्र सोचन,बरदह गांव के गुलाब पासी पुत्र लौटन एवं पसिका गांव के नंदलाल पुत्र गुरुदीन को बरदह थाने की पुलिस गिरफ्तार करते हुए 10 लीटर मिलावटी शराब व डेढ़ किग्रा. घातक रसायन बरामद किया। पुलिस की इस उपलब्धि को देखते हुए एडीजी वाराणसी जोन ने कहा कि पूरे मामले की जांच प्रशासन स्तर पर कराई जा रही है। इस घटना में कौन-कौन से लोग शामिल हैं, सभी की कुंडली खंगाली जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि वाराणसी जोन में पिछले 10 वर्षों से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों की लगभग 27 करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी जब्त की जा चुकी है। साथ ही विगत वर्षों में 500 से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)