आजमगढ़: कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या हुई 16367

Youth India Times
By -
0

392 मिले नए कोरोना पाॅजिटिव, वर्तमान में 4946 सक्रिय मरीज
आजमगढ़। वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग जारी है। टीकाकरण को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। शनिवार की देर शाम आई रिपोर्ट 2207 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसकी जांच में 392 नए पॉजिटिव मिले हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एके मिश्रा ने बताया कि अब तक कुल 16,367 पाॅजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से 11,302 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जबकि अब कुल 119 मरीजों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 5,19, 207 सैंपल में 5,15,953 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिमसें 4,89,508 रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 3354 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण में शनिवार को जिले के 35 स्थानों पर वैक्सीनेशन हुआ। 3,500 लक्ष्य के सापेक्ष 2021 लोगों का टीकाकरण कराया गया, जो लक्ष्य 57.54 फीसद रहा। सीएमओ डा. एके मिश्रा ने बताया कि वैक्सीन सुरक्षित है। इसलिए 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्त्तियों को टीकाकरण करा लेना चाहिए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)