आजमगढ़: चुनावी रंजिश में जमकर चले लाठी-डंडे, 18 घायल
By -Youth India Times
Wednesday, May 05, 2021
0
आजमगढ़, 05 मई। मेंहनगर थाना क्षेत्र के शेर्रा गांव में बुधवार की सुबह साढ़े सात बजे चुनावी रंजिश में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। संघर्ष में दोनों पक्षों के डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। सीओ लालगंज भी घटनास्थल पर जा पहुंचे। उन्होंने सभी घायलों को मेंहनगर सीएचसी भेजवाया है। गांव के वंशराज विश्वकर्मा घर से कोलकाता जाने के लिए पड़ोसी रामसमुझ के साथ खरिहानी बाजार जा रहे थे। आरोप है कि रास्ते में ही चुनाव हार चुके सुबास चौहान अपने समर्थकों के साथ वंशराज और रामसमुझ पर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थरों से धावा बोल दिया। शोर सुनकर रामसमुझ विश्वकर्मा के घर से अश्विनी, हरिओम और पुत्री इंद्रकला बचाने गईं तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। गांव के मिठाई, राज कुंवर, दिवाकर, शुभम चौहान, सर्वजीत और निहोरी चौहान को भी नहीं छोड़ा। भोजन बना रही राजनरायन की पुत्री को भी मारा-पीटा। यह देख प्रधान समर्थकों ने भी लाठी-डंडे से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। इसमें सुबास चौहान पक्ष के सुरेंद्र चौहान, बबलू, बिनोधी, गुड्डू, और विजयी चौहान जख्मी हो गए। घटना की सूचना प्रधान राजेश चौहान ने पुलिस को दी तो इंस्पेक्टर सुनील चंद तिवारी मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेंहनगर भेजवाया। घटना की जानकारी पर क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज रघुवंशी भी मौके पर पहुंच गए। ग्राम पंचायत चुनाव में निवर्तमान प्रधान शीला चैहान के पति राजेश चौहान ने अपने प्रतिद्धंदी सुबाष चौहान को 61 मतों से शिकस्त दी थी। गांव के ही कुछ लोगों ने बताया कि मतगणना के बाद ही दोनों पक्षों में तू-तू, मैं-मैं के बाद से तनाव चल रहा था। दोनों पक्षों ने एक- दूसरे को देख लेने की धमकी दी थी। चूंकि वंशराज विश्वकर्मा प्रधानी के चुनाव में राजेश के पक्ष में मतदान करने आए थे इसलिए उन्हें देखते ही गुस्सा भड़क गया। घटना के बाबत इंस्पेक्टर सुनील चंद तिवारी प्रधान राजेश चौहान, विपक्षी सुबाष चौहान और सुरेंद्र सहित कई लोगों को पूछताछ के लिए अपने साथ थाने ले गऐ। देर शाम तक किसी पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया था।