कोविड-19 के शिकार हुए छात्र-छात्राओं के लिए छात्र राहत कोष निधि के तहत धनराशि देने की मांग
By -
Saturday, May 15, 20211 minute read
0
प्रयागराज, 15 मई। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ भवन पर छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर चल रहे संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्त्व में छात्र नेता अजय यादव सम्राट के अगुवाई में छात्रसंघ बहाली के आंदोलन का 298वां दिन भी जारी रहा। आज अनशन अनशन स्थल पर जो छात्र छात्राएं कोविड-19 के द्वारा मृत्यु हो गई उनके लिए छात्र राहत कोष निधि के तहत धनराशि विश्वविद्यालय प्रशासन से दिलाने की चर्चा हुई।
Tags: