आजमगढ़: मास्क न लगाने पर 2000 जुर्माना, पन्द्रह वाहनों का काटा चालान
By -Youth India Times
Thursday, May 06, 20211 minute read
0
निजामाबाद पुलिस ने फरिहा चौक पर चलाया सघन चेकिंग अभियान
-रमेश यादव आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौक पर निजामाबाद उपनिरीक्षक पवन शुक्ला ने अपने हमराहियों के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान को देख अनावश्यक रूप से घूम रहे लोग भागने लगे, वहीं चेकिंग के दौरान वाहन चालकों के हेलमेट, ड्राईविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन व मास्क की चेकिंग की गई। जिसमें दो लोगों का मास्क न लगाने पर दो हजार जुर्माना लगाया गया तथा पन्द्रह वाहनों चालान किया गया। निजामाबाद थाना पर तैनात एसआई पवन शुक्ला ने क्षेत्र के लोगों से अपील किया कि बिना किसी जरूरत के घर से बाहर न निकले और यदि किसी आवश्यक कार्य से बाहर निकलना पड़े तो मास्क जरूर लगाएं, सैनिटाइजर हमेशा हाथ में लगाते रहें। कोरोना वायरस की महामारी जितनी तेजी से बढ़ रही है इसमें सावधानी बरतना ही सबसे बड़ा इलाज है। इस मौके पर एसआई पवन शुक्ला, कांस्टेबल मनीष, हर्षित, सुमित व महिला कांस्टेबल सुमन, आदि प्रशासन के लोग उपस्थित रहे।